Bhartiya Bhasa Kendra

निःशुल्क प्रवेश

 

सांयकालीन कक्षायें

भारतीय भाषा केन्द्र

बप्पा श्री नारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, स्टेशन रोड, लखनऊ

भारतीय भाषाओं के निःशुल्क अध्ययन हेतु केन्द्र में प्रवेश की सूचना

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भावनात्मक एकता, भाषाई एकता, सद्भावना और राष्ट्रीय एकीकरण को सुदृ़द्व करने के उद्देश्य से तेरह भारतीय क्षेत्रीय भाषाओं तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, बंगला, उडिया, मराठी, गुजराती, असमियाँ, सिन्धी, पंजाबी, कश्मीरी एवं नेपाली का प्रशिक्षण कार्यक्रम सन् 1990 से प्रारम्भ किया गया हैं।

उक्त योजना के अन्तर्गत लखनऊ नगर में हमारे केन्द्र पर उपरोक्त भाषाओं के अध्ययन की सुविधा सायंकाल 5:30 बजे से 7:30 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध है। छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा शिक्षण सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाती है। शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट है। सहशिक्षा की व्यवस्था है।